JAMSHEDPUR हालिया रिलीज द कश्मीर फाइल्स The Kashmir Files मूवी जहां देशभर के सिनेमाघरों में धूम मचा रहा है. बता दें कि फ़िल्म इन दिनों बॉक्स ऑफिस Box Office पर धमाल मचा रहा है और सारे शो हाउसफुल जा रहे हैं.
वहीं जमशेदपुर Jamshedpur के दो प्रसिद्ध सिनेमाघरों पिजेपी PJP और ऑइलेक्स eyelex ने टिकटों की दरों में 70 फीसदी का इजाफा कर दिया है. इसको लेकर सोमवार को हिन्दू उत्सव समिति के सदस्यों ने जिले के उपायुक्त से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा. इसके माध्यम से समिति के सदस्यों ने बताया कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री राष्ट्रवादी लोगों से द कश्मीर फाइल्स मूवी को देखने की अपील करते हैं, दूसरी तरफ सिनेमाघर प्रबंधन दर्शकों से मनमाने ढंग से पैसे वसूल रहे हैं. बता दें कि पीजेपी मॉल में पहले नॉर्मल टिकट 200 रुपए में मिलती थी, जिसे बढ़ाकर 300 रुपए, एक्सक्यूटिव टिकट की दर 220 रुपए थी, जिसे बढ़ाकर 320 रुपए, प्रीमियम टिकट की दर 260 रुपए से बढ़ाकर 340 रुपए और वीआईपी टिकट की दर 500 से बढ़ाकर सीधे 600 रुपए कर दिया गया है, जबकि ऑइलेक्स में 150 की टिकट के एवज में 250 रुपए वसूले जा रहे हैं. समिति के सदस्यों ने बताया, कि इसकी शिकायत करने पर हॉल प्रबंधन जहां शिकायत करने की इच्छा हो करने की बात कर रहे हैं, ऐसे में जो लोग भीड़ कम होने की उम्मीद लिए सिनेमा देखने की आस में बैठे हैं, उन्हें घोर निराशा हो रही है. समिति ने जिले के उपायुक्त से अविलंब मामले पर संज्ञान लेते हुए पुराने दर पर टिकट उपलब्ध कराए जाने की मांग की.