इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं और ऐसे में टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. हालांकि अच्छी खबर यह है कि मैनचेस्टर टेस्ट से एक दिन से पहले सभी भारतीय खिलाड़ियों की RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री और सपोर्ट स्टाफ के तीन सदस्य इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. इस बीच टीम में कोरोना का एक और मामला सामने आ गया. कल शुक्रवार से मैनचेस्टर में शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले असिस्टेंट फिजियो योगेश परमार भी कोरोना संक्रमित हो गए.
अब टीम में कोरोना के कई केस सामने आने से मैच को लेकर अनिश्चितता सी छा गई है. सभी खिलाड़ी इस समय अपने-अपने होटल के कमरों में आइसोलेशन में हैं और सुबह आरटी-पीसीआर टेस्ट लिया गया. अब सभी भारतीय खिलाड़ियों की RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. अगले साल मैच का प्रस्ताव! टीम इंडिया में बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए फिलहाल बीसीसीआई और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) आगे का रास्ता तलाशने के लिए संपर्क में भी हैं लेकिन सब कुछ आज खिलाड़ियों पर किए गए टेस्ट के नतीजों पर निर्भर करेगा. हालांकि अब रिपोर्ट निगेटिव आ गई है तो मैच के होने के आसार बढ़ गए हैं.
कहा जा रहा था कि मैच रद्द होने की सूरत में ईसीबी की ओर से यह भी प्रस्ताव दिया गया था कि अगर मैच कल नहीं होता है, तो टीम अगले साल टेस्ट यह मैच खेल सकती है, जब भारत सफेद गेंद की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगा. हालांकि, बीसीसीआई के इसके लिए सहमत होने की संभावना नहीं है और अगर स्थिति यहां तक पहुंचती है तो मैच रद्द करने की मांग करेगा. मैच रद्द होने की सूरत में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंक बांटे जाएंगे लेकिन भारत सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लेगा. रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी जैसे कुछ प्रमुख खिलाड़ी, जो मामूली चोटों और निगल्स का इलाज कर रहे थे, वे असिस्टेंट फिजियो योगेश परमार के निकट संपर्क में थे.
फिजियो योगेश परमार के संक्रमित होने के बाद आज गुरुवार को होने वाला टीम इंडिया का ट्रेनिंग सेशन भी रद्द कर दिया गया. परमार से पहले टीम के मुख्य फिजियो नितिन पटेल भी संक्रमित पाए गए थे. दोनों फिजियो के पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब टीम इंडिया को इंग्लैंड के फिजियो की मदद लेनी होगी. इससे पहले रवि शास्त्री, बॉलिंग कोच भरत अरुण, फिजियो नितिन पटेल और आर श्रीधर भी कोरोना संक्रमित हो गए थे. सपोर्ट स्टाफ के इन सदस्यों को 10 दिनों के लिए आइसोलेट कर दिया गया है. ये सभी सदस्य लंदन के ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दौरान पॉजिटिव पाए गए थे.
Exploring world