सोनुआ/ Jayant Pramanik झारखण्ड में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है. झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने भी अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया है. झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के अध्यक्ष जयराम महतो ने शुक्रवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर और मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र में चार सभाओं को संबोधित किया. सोनुआ के महुलडीहा मैदान में आयोजित बदलाव संकल्प सभा को संबोधित करते हुए जयराम महतो ने पिछले 24 सालों में झारखण्ड राज्य में शासन करने वाले सभी दलों पर निशाना साधा.
वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव के मात्र दो महीने पहले मईया योजना के नाम पर एक हजार रूपए देकर वोट बटोरना चाहती है, साढ़े चार साल तक मईया सम्मान योजना को लागू करने का विचार सरकार को क्यों नहीं आया.जयराम महतो ने भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासनकाल में उन्होंने अपने रिश्तेदारों को कंपनियों में नौकरी पर लगाने का काम किया. जयराम महतो ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में सड़क से सदन तक झारखण्ड के बदलाव की लड़ाई लड़ेगा. मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष करण महतो, जिला सचिव परदेशी लाल मुंडा, सर्वजीत महतो, संजीत महतो, बनबिहारी महतो, नीरज महतो, संजय चंपिया, मनीष भुईयाँ समेत अन्य नेता मौजूद थे.