सोनुआ Jayant Pramanik : सोनुआ प्रखंड के निश्चिंतपुर के दीनदयाल शिशु विद्या मंदिर में कक्षा सात तक के लिए नामांकन फॉर्म वितरण जारी है. यह विद्यालय रांची के श्रीहरि वनवासी विकास समिति द्वारा संचालित की जाती है. इस स्कूल में बच्चों में शिक्षा, संस्कार, स्वावलंबन, समाज सेवा, राष्ट्र के प्रति प्रेम व समर्पण, सर्वोच्च त्याग, अनुशासन, शिष्टाचार के महत्ता तथा नैतिक मूल्यों की शिक्षाएं दी जाती है. वहीं पिछले कई वर्षों से यह विद्यालय प्रखंड में अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली के साथ ज्ञान विज्ञान ,खेल, लोक कला तथा अन्यान्य क्षेत्रों में अद्वितीय का प्रदर्शन करता रहा है. इस विद्यालय से प्रत्येक वर्ष दिल्ली के सेवाधाम मंडोली के लिए नामांकन परीक्षा में विद्यार्थी चयनित होकर निशुल्क इन्टर तक पढ़ाई कर रहे है.
विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024 -25 के लिए नवीन नामांकन प्रारंभ किया गया है. कक्षा शिशु प्रवेश, शिशु बोध एवं प्रथम कक्षाओं में सीधा नामांकन संभव है. हालांकि कक्षा 2 से सात तक की कक्षाओं में नामांकन के लिए परीक् देना जरुरी है. दक्षता परीक्षा 24 मार्च को सुबह 10 बजे से विद्यालय में होगी. वर्तमान में विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं में नवीन नामांकन के फार्म उपलब्ध हो रहे हैं.