चाईबासा/ Jayant Pramanik : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा प्रखंड के कुईड़ा पंचायत के बुरुदुईया गांव के टोला जोजोगुटू, दियुरी टोला, मोहन साई, कसोमगिना, परकालोर, मुण्डा साई, जोजोडी,सोसोगुटू,साली गुटू और चुई गुटू टोला का भ्रमण झारखंड पार्टी के प्रखंड उपाध्यक्ष मंगल सिंह बोईपाई के नेतृत्व में किया. पता चला कि इस गांव में आने जाने के लिए सड़क जर्जर अवस्था में है, बरसात के दिनों में आना-जाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है, खासकर स्कूल जाने वाले बच्चे एवम् अस्पताल जाने वाले लोगों को,पूरे गांव में तीन ही जल मीनार है जो अच्छी तरह से कार्य नहीं कर रहा है,एक दो चप्पल को छोड़ सभी चपाकल खराब पड़े हैं.
ग्रामीण जयपाल सिंह कोड़ा ने कहा आजादी के इतने सालों बाद भी हमारे गाँव के मोहन साई, चुई गुटू,साली गुटू, दियुरी साई टोला के लोग चुवाँ के पानी के भरोसे से जी रहे हैं,ग्रामीण सुरेन्द्र कोड़ा ने कहा पूरे गांव में मात्र एक ही तलाब है जो सुख गया है जिस कारण गांव के लोगों को नहाने एवं पशुओं को पानी पीने के लिए बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और ना ही सिचाई कुआ हैं जिस कारण पालायन भी हो रहा है .
झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता महेंद्र जामुदा ने कहा झारखंड सरकार अपने वादों से मुकर गई है गांव के मुंडा को उनका अधिकार नहीं मिला है आज भी गांव का परती जमीन जो मुंडा के अधीनस्थ होना चाहिए वह जमीन अंचल अधिकारी के अधीनस्थ है.गांव के खेतों में पानी नहीं पहुंच रहा है, जंगल का अतिक्रमण हो रहा है और सरकार कहती है जल जंगल जमीन हमारा है, जिला उपाध्यक्ष नितिन जामुदा ने कहा अबकी बार मनोहरपुर विधानसभा से मनोहरपुर के लोग को ही विधानसभा भेजेंगे ताकि वह लोगों के पास आसानी से उपलब्ध हो सके.
मौके पर गुलिया कोड़ा, बिरसा कोड कोड़ा, चोकरो कोड़ा, दियुरी कोड़ा, काटें कोड कोड़ा, साहेब कोड़ा, जुरा कोड़ा, गोमा कोड़ा, राजबो कोड़ा, चन्द मोहन कोड़ा, बिरेन्द्र नाथ लागुरी,रामराई कोड़ा, सुमिता कुई, मादे कुई, सोमबारी कुई, गोलची कुई, बैधनाथ लागुरी एवं अन्य लोग उपस्थित थे.