सोनुआ (Jayant Pramanik) सोनुआ प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में बीडीओ नंदजी राम ने सभी पंचायत सेवक और रोजगार सेवक को आगामी 15 मार्च तक विभिन्न पंचायतों के गांवों में खराब पड़े सोलर जलमीनार और खराब पड़े चापाकल की सूची जमा करने का निर्देश दिया है.
विज्ञापन
मौके पर मनरेगा योजनाओं की संख्या में बढ़ोत्तरी करने, कार्य दिवस बढ़ाने का निर्देश देते हुए बीडीओ ने कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. मौके पर बीडीओ ने गर्मी के मौसम में पेयजल समस्या से निपटने की तैयारी करने को लेकर खराब पड़े सोलर जलमीनार और चापाकल की मरम्मति समय से पूर्व होने की बात कही है. बैठक में में कई पंचायतों के मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur
विज्ञापन