सरायकेला/ Pramod Kumar Singh : रामनवमी का जुलूस शुक्रवार शाम को सरायकेला में तीन अखाड़ों का निकाला गया जुलूस. जिसमें भाजपा नेता गणेश महाली, छोटेलाल साहू, राजा ज्योतिषी, सोहन सिंह, बीजू दत्ता, नागू साहू शामिल हुए. जुलूस को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी थी. पूरी कलानगरी भगवान राम के जयकारों से गूंज उठा. इस अवसर पर कई अखाड़ा कमेटी की ओर से आकर्षक झांकियां भी निकाली गई थी. वहीं बच्चे जुलूस के दौरान भगवान, राम, लक्ष्मण, सीता,बजरंगबली का रूप धारण किए हुए शामिल थे
जुलूस के दौरान भगवान राम, भारत माता, शिवाजी महाराज समेत अन्य झांकियां भी शामिल किए गए थे. अखाड़ा स्थलों से जुलूस निकाले जाने के दौरान भी जगह-जगह रोककर युवाओं ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाएं.
कलाकारों ने स्थानीय कलाकारों के साथ हर चौक चौराहे पर हैरत अंगेज एंव दिल दहला देने वाली करतब दिखा लोगों का भरपूर मनोरंजन व आश्चर्यचकित किया.
Video
हैरत अंगेज करतबों में लोहे की किल पर लेटना, दोनों गाल में लोहे का तार पार करना, सीने पर तारबूज काटना, ट्यूबलाई से करतब, आंख में पट्टी बांध फरसा से दूसरे साथी के सीने पर रखा ईंट तोड़ना, जलती आग में सर से टाईल्स तोड़ना एंव शरीर में आग लगा लेना आदी अनेक करतब शामिल थे. हालांकि खेल दिखाने के क्रम मेंं कई लोग मामूली रूप से चोटिल भी हो गये, जिनका इलाज मेडिकल टीम द्वारा किया गया. कई का इलाज सदर अस्पताल में किया गया.
सरायकेला में विगत 50 वर्षो से रामनवमी अखाड़ा जुलूस निकाला जा रहा है.
शहर के कई सामाजिक संगठनों द्वारा पानी, शरबत, चाय, चना गुड़ इत्यादि की व्यवस्था की गई थी. रामनवमी जुलूस में सरायकेला एसडीओ सुनील कुमार प्रजापति, सरायकेला एसडीपीओ संतोष मिश्रा, सरायकेला सीओ प्रवीण कुमार सिंह, सरायकेला थाना प्रभारी हीरालाल कुमार मुस्तैद रहे.