सरायकेला: सरायकेला के छऊ गुरु सह राजकीय छऊ कला केंद्र के निदेशक तपन पटनायक को शनिवार को संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से सम्मानित किया गया. नई दिल्ली के विज्ञान भवन में शनिवार को आयोजित पुरस्कार अर्पण समारोह में छऊ गुरु पटनायक को छऊ नृत्य कला के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिये उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू द्वारा अवार्ड प्रदान किया गया.
सरायकेला छऊ महोत्सव को राजकीय महोत्सव घोषित कराने में तपन पटनायक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. कला के प्रति समर्पण और योगदान के कारण गुरु तपन पटनायक को इससे पूर्व कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार भारत में कला वर्ग में दिए जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार है. इस समारोह में देश भर से चयनित प्रख्यात संगीतकारों, नर्तकों, लोक एवं जनजातीय कलाकारों और रंग कर्मियों को उनके विशिष्ट योगदान के लिये सम्मानित किया गया.
संकल्प एक नए सृजन की ओर’ अभियान की शुरुआत: कोरोना संक्रमण के दौरान तपन ने छऊ कलाकारों में आत्मविश्वास जगाने और कलाकारों का हौसला बढ़ाने के लिए काफी काम किया था. छऊ गुरु तपन कुमार पटनायक ने कोरोना काल में शारिरीक दूरी के साथ ‘संकल्प एक नई सृजन की ओर’ मुहिम की शुरुआत की थी. इसके तहत इन्होंने विश्वभर में छऊ कला को एक नए स्वरूप में ले जाने की तैयारी की, ताकि छऊ कला संस्कृति विरासत को संजोए हुए कलाकारों का भी हौसला बढ़ाया जाए. संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार भारत में कला वर्ग में दिए जाने वाला यह सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार है. पटनायक न केवल सरायकेला बल्कि खरसावां और मानभूम शैली छाऊ नृत्य के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वे राजकीय कला केंद्र सरायकेला के निदेशक के साथ साथ सिल्ली छऊ नृत्य अकादमी के सचिव भी हैं.