सरायकेला/ Pramod Singh प्रखंड के जगन्नाथपुर का जन्माष्टमी मेला आज पूरे जिला ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड राज्य में अपना एक अलग पहचान बनाने वाला मेला बन गया है. यह मेला मुरूप पंचायत अंतर्गत जगन्नाथपुर के खेल मैदान रांगाटांड में पिछले 16 वर्षों से आयोजित हो रही है.
इस वर्ष भी आगामी 6 सितंबर से आयोजित होने वाले सात दिवसीय जन्माष्टमी मेले की तैयारी अंतिम चरणों में है. कोर कमेटी मेले की तैयारी में जोर- शोर से लगी हुई है. आयोजन कमेटी द्वारा श्रीकृष्ण मन्दिर परिसर में अभियान चलाकर मन्दिर परिसर व आस- पास की साफ- सफाई की गई.
बताते चले कि आगामी 6 सितंबर को शाम 6:00 बजे पूजा पंडाल का उद्घाटन खरसवां विधान सभा क्षेत्र के विधायक दशरथ गागराय करेंगे. रात्रि 9:00 बजे से पूजा आरंभ होगी. 7 सितंबर को शाम 6:00 बजे मेले का उद्घाटन गौड़ सेवा संघ के पदाधिकारीगण करेंगे. इस समारोह में महालीमोरूप क्षेत्र के गौड़ बहुल क्षेत्र से 2023 में मैट्रिक, इंटर ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तथा अन्य क्षेत्रों से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र/ छात्राओं को क्षेत्रीय गौड़ समाज महालीमोरूप के बैनर तले प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया जाएगा.
इसके अलावे 8 सितंबर को शाम 7:00 बजे कृष्ण रूप सज्जा, 9 सितंबर को रात 8:00 बजे मटकी फोड़, 10 सितंबर को शाम 7:00 बजे शंख ध्वनि, 11 सितंबर को शाम 7:00 बजे कृष्ण गीत/ संगीत /भजन प्रतियोगिता होगी. 12 सितंबर को रात 8:00 बजे प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा.
ऐसा कहा जाता है की श्री कृष्ण गौड़ समाज के आराध्य देव है. इसी किवदंती के अनुसार गौड़ समाज के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिलता है और बड़ी धूमधाम के साथ जन्माष्टमी का पर्व मनाते आ रहे हैं. इसमें सभी जाति, धर्म व समुदायों का परस्पर सहयोग बना रहता है. सभी लोग सौहार्दपूर्ण वातावरण में मेले का आनंद लेते हैं.
इस मेले में सभी आयु वर्ग के लोगों का ध्यान रखते हुए मनोरंजन के साधन, मीना बाजार, इलेक्ट्रिक झूला, इलेक्ट्रिक नाव, ब्रेक डांस, बुगी- बुगी एवं खाद्य पदार्थ के लज़ीज़ व्यंजन व घर गृहस्ती से जुड़ी दुकानों का स्टॉल बिहार, बंगाल व उड़ीसा से आए हुए दुकानदारों द्वारा बहुत ही सहज रूप से लगाई जाती है. जिसका क्षेत्र के लोग लुफ्त उठाते हैं.
उक्त आयोजन हेतु कमेटी के अध्यक्ष नीलसेन प्रधान, नागेश्वर प्रधान, जगन्नाथ प्रधान, हेमसागर प्रधान, राजेंद्र प्रधान, मुकेश प्रधान, दीपक प्रधान, पंचम प्रधान, मकरध्वज प्रधान, टिंकू प्रधान ,घनश्याम प्रधान, निमाय प्रधान आदि जुटे हुए है.