सरायकेला/ Pramod Singh नगर पंचायत क्षेत्र के इंद्रटांडी स्थित झामुमो कार्यालय में मंगलवार को जिला संयोजन मंडली सदस्य भोला महांती की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में झामुमो केंद्रीय कमिटी द्वारा चयनित किए गए सरायकेला नगर कमिटी के सदस्यों को सम्मानित किया गया. केंद्रीय कमिटी ने विधिवत पत्र जारी करते हुए सरायकेला नगर क्षेत्र के लिए शंभू आचार्य को नगर अध्यक्ष, चंदन पटनायक को उपाध्यक्ष, तपन कामिल को सचिव, गोविंद डोगरा को सह सचिव एवं बबलू सिंह को कोषाध्यक्ष पद के लिए चयनित किया है.

समारोह में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला पहना कर सम्मानित किया गया. भोला मोहंती ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि संगठन की ओर से जो जिम्मेदारी दी गई है उसे सभी पदाधिकारी एक होकर पार्टी की नीति सिद्धांत का पालन करते हुए संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे और अपना लक्ष्य को पूरा करेंगे.
नव चयनित नगर अध्यक्ष शंभू आचार्य ने केंद्रीय कमिटी का आभार प्रकट करते हुए कहा की मुझ जैसे एक साधारण कार्यकर्ता पर पार्टी ने जो विश्वास जताया है मै उसपर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करूंगा. पार्टी के संविधान के अनुरूप काम करूंगा और निश्चित रूप से संगठन को मजबूत करूंगा. इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को मिठाई खिला कर बधाई दी. मौके पर केदार अग्रवाल, श्रीधर सिंहदेव, सौरव साहू, सूरज सिंह, किशोर पटनायक, जगबंधु आचार्य, गौतम नायक, मंटू आचार्य, मनोज सिंह, अमित महांती, राहुल पंडित, महेश पड़ीहारी, अभिषेक सिंहदेव, कृष्णा राणा, कुणाल साहू, प्रेम मुखी, तीले नायक, अर्जुन मोदक सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
