सरायकेला (प्रमोद सिंह) उत्क्रमित उच्च विद्यालय कृष्णापुर में आईसीटी लैब का सोमवार को उद्घाटन हुआ. प्रभारी प्रधानाध्यापक बुधराम गोप ने फीता काटकर इसका विधिवत उद्घाटन करते हुए कहा कि डिज़िटल ज़माने में विद्यार्थी समय के साथ कदमताल मिला कर चल सकें, इस दिशा में सरकार की यह एक सराहनीय पहल है. इसका लाभ यहां के विद्यार्थियों को मिलेगा.
नवनियुक्त आईसीटी इंस्ट्रक्टर सुभाष चंद्र तांती ने कहा कि कंप्यूटर आज की पढ़ाई का अहम हिस्सा है. ग्यारह कंप्यूटर, स्मार्ट बोर्ड व प्रोजेक्टर से सुसज्जित इस कक्ष से यहां के विद्यार्थियों की पढ़ाई को पंख लग जाएंगे. मौके पर शिक्षक विश्वजीत कुमार सतपथी,मनोज कुमार, नूतन रानी, शैलेश तिवारी, रणवीर महतो, जगन्नाथ प्रधान, श्याम लाल महतो, योगेंद्र महतो, रेणुका महतो,गीता महतो,कांति हाइबुरु व भारी संख्या में विद्यार्थी मौज़ूद थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur