सरायकेला (Pramod Singh) राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी योग्य लाभार्थी जो किसी न किसी रूप में कृषि एवं उससे संलग्न कार्यों में शामिल रहते हैं और सुखाड़ की स्थिति होने के कारण उनकी आजीविका प्रभावित हुई है, उन सभी लाभार्थियों को आवेदन प्रस्तुत करने पर सुखाड़ राहत योजना के तहत 3500 प्रति परिवार दिए जाने का प्रावधान किया गया है.
उपायुक्त अरवा राजकमल द्वारा दिए गए निर्देश पर सोमवार को प्रखंड सभागार सरायकेला में प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार व अंचल अधिकारी सुरेश प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में विशेष बैठक आहूत की गई. बैठक में
सुखाड़ राहत योजना के सभी पहलुओं से उपस्थित सभी को अवगत कराया गया. जिस प्रकार टीम भावना से कार्य करते हुए राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाया गया उसी प्रकार सुखाड़ राहत योजना का लाभ शत- प्रतिशत लाभुकों तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया.
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार और सरायकेला के अंचल अधिकारी सुरेश प्रसाद सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से आवाह्न किया गया कि सभी विभाग जो प्रखंड और अंचल से संबंधित है वे आपसी समन्वय से कार्य करते हुए अधिक से अधिक लोगों को को इस योजना से जोड़ने का कार्य करें. इसके अलावा यह भी जानकारी दी गई कि जिन लाभुकों ने फसल राहत योजना के तहत अपना पंजीकरण करा लिया है, साथ ही केवाईसी भी करा लिया है, उन्हें केवल आधार नंबर से ही सुखाड़ राहत योजना का आवेदन करने की सहूलियत प्रदान की गई है.
उन्होंने बताया वैसे लाभुक जो भूमिहीन की श्रेणी में है या कृषि श्रमिक के रूप में है वे सभी प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से आवेदन करें ताकि ससमय उनका आवेदन निष्पादित किया जा सके. इसके लिए सभी पंचायत भवनों में पंचायत की टीम प्रज्ञा केंद्र के साथ लगातार मौजूद रहेगी और लाभुकों को लाभ दिलाने हेतु आवेदन करने में हर संभव सहयोग करेगी. प्रखंड से संबंधित सभी तरह के सरकारी कर्मी एवं सहयोगी अर्थात श्रमिक मित्र, पशु मित्र, पंचायत स्वयंसेवक, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, मनरेगा मेट किसान मित्र तथा अन्य सभी विभागों के पदाधिकारी कर्मी सहयोग करते हुए लाभुकों को पंजीकरण कराने में सहायता प्रदान करेंगे. साथ ही सभी जनप्रतिनिधि से भी अनुरोध किया गया कि वह भी अपने स्तर से इस योजना का प्रचार प्रसार करते हुए शत- प्रतिशत लाभुकों को पंजीकरण कराने में सहयोग प्रदान करें.
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला , अंचल अधिकारी सरायकेला के अतिरिक्त बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सरायकेला, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, बीपीएम जेएसएलपीएस, प्रखंड समन्वयक पंचायती राज, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, प्रखंड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास सहित अनेक जनप्रतिनिधि तथा पंचायत और अंचल के सभी पदाधिकारी कर्मी उपस्थित रहे .