सरायकेला/ Pramod Kumar Singh : मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना को लेकर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने रविवार को समाहरणालय परिसर से जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह रथ जिले के सभी इलाकों में जन जागरुकता करेगा.
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत राज्य सरकार ने वृद्धा पेंशन के लिए उम्र सीमा 60 से 50 वर्ष करने की योजना लागू कर दी है. इस योजना के तहत राज्य के 50 वर्ष के सभी महिलाओं और 50 वर्ष के एसटी, एससी पुरुषों को एक हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जानी है. 20 फरवरी से 22 फरवरी तक जिले के गांव और शहरों में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अवसर पर उपायुक्त के अतिरिक्त सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा अनिल टुडू सोशल मीडिया प्रसार प्रभारी नंदन उपाध्याय सहित कई अन्य मौजूद थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur