रांची: रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद खान सचिव पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार को रांची व्यवहार न्यायालय स्थित ईडी के विशेष अदालत में पेश किया गया. रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद ईडी के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में दुबारा 9 दिनों की ईडी को और से रिमांड की मांग की गई.
माना जा रहा है कि एक बार फिर CA सुमन कुमार से ED पूजा सिंघल से जुड़े कई राज को उगलवाने का काम करेगी. ED के विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने बताया कि अदालत की ओर से ईडी को पूछताछ के लिए 4 दिनों की रिमांड अवधि की मंजूरी दी गई है. 16 मई को यह अवधि समाप्त होगी. उसी दिन से सुमन कुमार को अदालत ने प्रोड्यूस किया जाएगा, और उसी दिन मुख्य अभियुक्त पूजा सिंघल को भी अदालत में पेश किया जाएगा. तब तक ईडी सुमन कुमार से मामले से जुड़े कई सुराग को खंगालने का काम करेगी.