राजनगर: राजनगर प्रखंड के ग्राम छेलकानी में फिलिस कैर्वत के घर में मां मंगल चंडी की प्रतिमा स्थापित कर प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम पूजा अर्चना हुई. कार्यक्रम के तहत भक्त श्रद्धालु गाजे- बाजे के साथ कलश लेकर खरकाई नदी गए, वहां से पूजा अर्चना कर पवित्र जल लेकर कलश यात्रा निकाली गई.
विज्ञापन
कलश यात्रा के आगमन से पारंपरिक शंख ध्वनि व हुड़- हुड़हुड़ी के साथ स्वागत किया गया. महिलाएं झूमते हुए पूजा स्थल पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां मंगल चंडी की पूजा-अर्चना की. पूजा के दौरान लड्डू, नारियल, केला आदि चढ़ाए. मन्नत उतारने के लिए श्रद्धालुओं ने केला नारियल चढ़ाया. श्रद्धालुओं मां मंगल चंडी देवी की पूजा कर घर एवं गांव की सुख समृद्धि एवं रोग निवारण के लिए मन्नत मांगी. गुरुवार को विसर्जन के साथ पूजा समापन होगा.
विज्ञापन