राजनगर/ Ravikant Gope थाना क्षेत्र से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर राजनगर- चाईबासा मुख्य मार्ग पर मुरूमडीह में शनिवार की सुबह करीब 11 बजे चाईबासा की ओर से तेज रफ्तार दो यात्री बसों (रजनी बस संख्या JH05BK- 9454 एवं मां पार्वती बस JH05BH- 3183) ओवरटेक करने के चक्कर में टक्कर हो गई, जिसमें बसों में सवार दर्जनों यात्री घायल हो गए.
इनमें दो को गंभीर चोटें आईं हैं बाकी सभी घायलों को हल्की चोटें आई है. दुर्घटना होते ही दोनों वाहनों के चालक और खलासी वहां से भाग निकले. वहीं इसकी सूचना मिलते ही राजनगर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस से राजनगर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. खबर लिखे जाने तक घायलों का ईलाज चल रहा है.
बता दें कि प्रतिदिन हाता- चाईबासा मुख्य मार्ग में यात्री बस पैसेंजर उठाने के चक्कर मे तेज रफ्तार से एक दूसरे बस को ओवरटेक करते है, जिसमे यात्री अपनी जान जोखिम में डाल कर मजबूरन सफर करते है जिससे बड़ी दुर्घटना की सम्भावना हमेशा बनी रहती है, और आज वो सम्भावना हकीकत बन गई. ऐसे में यदि परिवहन विभाग या प्रशासन यात्री बसों पर लगाम नही कसती है, तो भविष्य में ऐसी घटना दोबारा भी हो सकती है.