राजनगर/ Ravikant Gope थाना क्षेत्र के कुजू और चलियामा में बुधवार की शाम दो अलग- अलग सड़क हादसे में दो की मौत हो गई, वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों एवं परिजनों ने कई घंटो तक सड़क मार्ग को जाम कर दिया. मौके पर थाना प्रभारी, बीडीओ, सीओ सभी रात भर जाम खुलवाने की जद्दोजहद में लगे रहे. अंततः गुरुवार की अहले सुबह 4:30 मृतक के परिजनों के साथ सहमति बनने के बाद जाम खोल दिया गया, और आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो गया.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है बुधवार की शाम करीब 5:00 बजे रूंगटा कंपनी के 5 No. गेट के पास मोटरसाइकिल में सवार तीन युवक तेज रफ्तार से सड़क पार कर रहे साइकिल सवार एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी और खुद भी सड़क पर गिर कर घायल हो गए. आनन- फानन में बुजुर्ग और मोटरसाइकिल सवार एक घायल को चाईबासा सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां बुजुर्ग की मौत हो गई. और घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
वहीं दूसरी घटना भी उससे दो किलोमीटर के दायरे में घटी. वह भी ठीक एक घंटे बाद. जहां एक मैजिक वाहन और मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई. जिसमें मोटरसाइकिल सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने शव को सड़क से नही उठाने दिया, और रूंगटा कंपनी से मुआवजा और नौकरी की मांग करने लगे. और सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलते ही राजनगर थाना प्रभारी दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे, लेकिन बात नही बनी. कुछ समय बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जाम खुलवाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण और मृतक के परिजन कुछ मानने को तैयार नही हुए. जिस कारण कई घंटे तक सड़क मार्ग जाम रहा. रात भर पुलिस और प्रशासन समझाने और जाम खुलवाने की जद्दोजहद में लगे रहे. अंततः आज यानी गुरुवार की अहले सुबह करीब 4:30 बजे सहमति बनी. जिसके बाद जाम खोल दिया गया. शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को किया जाएगा.