सरायकेला जिले के आदित्यपुर में मंगलवार को रेलवे कॉलोनी से सटे वार्ड 29 में बने 41 अवैध मकानों से अतिक्रमण हटाया गया.
सुबह 8 बजे से ही दो जेसीबी की मदद से भारी संख्या में रेल और जिला पुलिस की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण को हटाया गया. इस दौरान दंडाधिकारी के रूप में गम्हरिया सीआई मनोज कुमार एवं रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे.
इस दौरान अपनी आंखों के सामने आशियाना उजड़ते देख लोगों के आंखों में पश्चाताप के आंसू देखे गए. लोगों ने बताया कि वे पिछले 50 सालों से यहां झोपड़ी बनाकर रह रहे थे. कभी ऐसा प्रतीत नहीं हुआ कि यह दिन भी देखना होगा. सभी तरह के नागरिक सुविधाएं उन्हें हासिल हैं. मसलन वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बिजली कनेक्शन बावजूद इसके उन्हें उजाड़ दिया गया.
उधर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि मामला कोर्ट में था. कोर्ट में अतिक्रमणकारियों द्वारा साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराया गया. तीन बार उन्हें नोटिस दिया गया आज रेलवे की जमीन से अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उक्त जमीन पर रेलवे के मकान बनाए जाएंगे.