पोटका: पोटका के मांगडू में हूल दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय विधायक संजीव सरदार रहे. मुख्य अतिथि का लोगों ने नाच- गान के साथ भव्य स्वागत किया.
विधायक संजीव सरदार एवं उपस्थित लोगों ने सिद्धू कानू की मूर्ति पर माल्यार्पण कर सभी ने जल, जंगल, जमीन की रक्षा का लिया संकल्प एवं उनके पद चिन्हों पर चलने का लेकर लोगों से आह्वान किया गया. विधायक संजीव सरदार ने कहा कि मुझे खुशी है कि हमारे पूर्वज जल, जंगल, जमीन की लड़ाई के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दिए. हम सब को भी इस बहुमूल्य धरोहर को बचाए रखने के लिए आगे आना चाहिए. जल, जंगल, जमीन है तभी हम जीवित हैं. इसलिए इनकी सुरक्षा होनी चाहिए. इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें तीर- धनुष प्रतियोगिता, फुटबॉल आदि का आयोजन किया गया, ताकि खेल के माध्यम से भी ग्रामीणों के अंदर छुपी प्रतिभा को बाहर ले जा सके.