पलामु/ Chandradeo Prajapati पलामु जिले के पांकी प्रखंड के सगालीम मिडिल स्कूल मैदान में शुक्रवार को “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया गया. शिविर में सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए. शिविर में समस्याओं के निष्पादन के लिए आवेदकों की भारी भीड़ देखी गई. विभिन्न समस्याओं को लेकर आवेदकों ने आवेदन जमा किया. शिविर में सबसे ज्यादा अबुआ आवास के लिए लोगों का भीड़ उमड़ी. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राज कुंवर सिंह, प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद, मनरेगा बीपीओ आशीष कुमार, सगालीम पंचायत के मुखिया सुनील कुमार प्रजापति ने शिविर में लगाए गए स्टॉल को एक एक कर निरीक्षण किया.
जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन जन समस्याओं के निष्पादन के लिए किया गया है. ताकि लोगों को सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो सके. उन्होंने बताया कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के शिविर में लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु ने शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्लॉट में पहुंचकर शुगर टेस्ट कराते नजर आए.
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सहकारिता विभाग, पशुपालन विभाग, समाज कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, मनरेगा विभाग, जेएसएलपीएस, बाल विकास परियोजना विभाग, कृषि – आत्मा विभाग, सावित्रीबाई फुले समृद्धि योजना, स्वास्थ्य विभाग समेत आदि विभाग के स्टॉल लगाए गए थे. शिविर में लोगों को जॉब कार्ड के अलावे आधार कार्ड भी बनाया गया. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राज कुंवर सिंह, प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद, मनरेगा बीपीओ आशीष कुमार, सगालीम पंचायत के मुखिया सुनील कुमार प्रजापति ने शिविर में परिसंपत्तियों का वितरण संयुक्त रूप से किया.
कल्याण विभाग के तहत शिविर में कई छात्र छात्राओं को निशुल्क साइकिल हेतु चेक वितरण किया गया. कई बुजुर्गों को कंबल और धोती साड़ी दिया गया. इसके अलावे शिविर में कई प्रकार की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राज कुंवर सिंह ने बताया कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा का कार्यक्रम में लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है. यही कारण है कि शिविर में उत्साह के साथ लोगों का भीड़ उमड़ रही है. पंचायत के मुखिया सुनील कुमार प्रजापति ने कहा कि सरकार का काम सराहनीय है। शिविर के तहत लोगों का लाभ मिल रहा है.