पाकुड़/ Rahul Das स्टेशन प्रबंधक पाकुड़ कार्यालय के समक्ष रेलवे कर्मचारियों ने अभिनंदन समारोह का आयोजन किया. इस समारोह के माध्यम से महाप्रबंधक पूर्व रेलवे कोलकाता अमर प्रकाश द्विवेदी एवं तत्कालीन मंडल रेल प्रबंधक हावड़ा मनीष कुमार जैन का आभार प्रकट करते हुए ईस्टर्न रेलवे मेन्स यूनियन पाकुड़ शाखा के शाखा अध्यक्ष कामरेड अखिलेश कुमार चौबे एवं अपने शाखा सचिव कामरेड संजय कुमार ओझा के प्रति कृतज्ञता जताते हुए उनका माल्यार्पण कर अभिनंदन किया.

यह अभिनंदन समारोह 03470 डाउन तीनपहाड़ वर्धमान पैसेंजर का गुमानी में प्रस्थान समय 3:00 बजे की जगह 4:15 करने की खुशी में आयोजित किया गया. इस अवसर पर रेलवे कर्मचारियों ने मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया.अपने संबोधन में ट्रैकमैन कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि गुमानी, कोटलपोखर, तिलभीटा में काम करने वाले कर्मचारी मालदा वर्तमान पैसेंजर बंद होने के बाद से अपनी ड्यूटी के बाद पाकुड़ लौटन के लिए काफी परेशान थे, क्योंकि शाम 4:00 बजे के बाद कोई गाड़ी लौटने के लिए नहीं थी, इससे इंजीनियरिंग विभाग, ऑपरेटिंग विभाग, सिग्नल एवं टेलीकॉम विभाग एवं विद्युत विभाग के कर्मचारियों के लिए काफी राहत हुई है.
सभी रेल कर्मचारी अपने शाखा नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए उनके जुझारू प्रवृत्ति का स्वागत किया. इनके द्वारा आश्वस्त किया गया था कि मालदा पैसेंजर चलेगी अथवा तीनपहाड़ पैसेंजर का समय परिवर्तन अवश्य करवाएंगे. ऐसे तो ईस्टर्न रेलवे मेन्स यूनियन पाकुड़ शाखा सभी रेल कर्मचारियों की समस्या के प्रति काफी संवेदनशील रहती है. इसका भरोसा लगातार कायम है. इस क्रम में दया शंकर प्रसाद, सूरज कुमार, गौतम यादव, संतोष कुमार, राजीव कुमार आदि ने अपने शब्दों में संगठन के नेतृत्व का हार्दिक आभार व्यक्त किया. शाखा अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे ने बताया कि विगत एक वर्ष से सभी लगातार महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे, कोलकाता एवं मंडल रेलवे प्रबंधक, हावड़ा के साथ पत्राचार के साथ- साथ कार्यालय में भी मिलकर इस समस्या को विस्तार पूर्वक समझने का काम करते रहे, और खुशी है, कि अपने कर्मचारियों की इस विकट समस्या का समाधान कर सके. महाप्रबंधक पूर्व रेलवे एवं तत्कालीन मंडल रेल प्रबंधक हावड़ा के प्रति आभार व्यक्त किया. ईस्टर्न रेलवे मेन्स यूनियन के शाखा सचिव संजय कुमार ओझा ने बताया कि, इस प्रकार का अभिनंदन समारोह का आयोजन इस बात का प्रतीक है, कि पाकुड़ शाखा के प्रति आम रेलवे कर्मचारियों का विश्वास मजबूत हुआ है, और हमें इस बात का संतोष है. कि हमारा प्रयास रंग लाया. महाप्रबंधक एवं तत्कालीन मंडल रेल प्रबंधक को धन्यवाद दिया. हालांकि उन्होंने अपनी अन्य बड़ी उपलब्धियां के बारे में भी अवगत कराया. जैसे पाकुड़ में रेलवे अस्पताल का निर्माण, रेलवे चिकित्सा शिविर का आयोजन, रेलवे कर्मचारियों के लिए कम्युनिटी हॉल का निर्माण एवं अन्य कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां के बारे में संक्षेप से बताते हुए इस समारोह में आए हुए सभी कर्मचारियों का आभार प्रकट किया. इस अवसर पर इंजीनियरिंग विभाग, सिग्नल टेलीकॉम, विद्युत विभाग, परिचालन विभाग एवं कैरेज वैगन विभाग के कर्मचारियों के साथ- साथ अमर मल्होत्रा, निलेश प्रकाश विक्रम भारती, विक्टर जेम्स, गौतम यादव, कुंदन कुमार, रामकुमार यादव, भागवत प्रसाद शर्मा सहित अनेक लोग शामिल थे.
