रांची: यूथ इंटक के राष्ट्रीय महासचिव सह टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव नितेश राज ने गुरुवार को रांची के नेपाल हाउस स्थित श्रम नियोजन प्रशिक्षण कौशल विकास एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव के कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा.


सौंपे गए मांग पत्र के आधार पर उन्होंने हरियाणा सरकार के तर्ज पर वैसे सेवानिवृत कर्मचारी जिनके कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) से पेंशन तीन हजार मासिक से कम मिल रही है उन्हें बुजुर्ग सम्मान भत्ते के रूप में अतिरिक्त दो हजार रूपये बुजुर्ग सम्मान भत्ता के रूप में दिए जाने की योजना को लागू किए जाने की मांग रखी है.
मंत्री को सौंपे गए मांग पत्र के माध्यम से नितेश राज ने बताया कि झारखंड राज्य में निजी एवं असंगठित क्षेत्र के लाखों मजदूर ऐसे हैं जिन्हें भारत सरकार के ईपीएफओ स्कीम के तहत महज एक हजार रूपये पेंशन के रूप में दिया जा रहा है जो आज की तारीख में बेहद ही काम है. नितेश राज ने बताया कि मंत्री ने उनकी बातों को गंभीरता पूर्वक सुना और इस पर विचार करने का भरोसा दिलाया. मालूम हो कि हरियाणा सरकार के इस फैसले से वहां के कई विभागों और बोर्ड निगम के साथ असंगठित क्षेत्र के करीब सवा लाख सेवानिवृत कर्मचारियों को इसका लाभ मिलने जा रहा है.
