पूर्वी सिंहभूम जिला प्रसाशन द्वारा कोरोना काल के शुरुआती दौर यानी वर्ष 2020 से ही अलग अलग माध्यम से लोगों को जागरूक एवं इससे बचाने की कोशिश की गई , इस वर्ष भी जिले प्रसाशन के द्वारा संभावित तीसरे लहर से पूर्व निरोग एप्प लॉन्च किया गया जिसके माध्यम से बच्चों से लेकर बड़ों को कोरोना संक्रमण के बचाव में काफी मदद मिलेगी. जिला प्रसाशन और फ़्लाइंग एंट स्टूडियो ने मिलकर इसके बनाया है. इसका नाम निरोग रखा गया है, जो गूगल प्ले स्टोर या फ़िर एप्पल स्टोर में उपलब्ध है. मंगलवार को जिले के उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय सभागार में इसका प्रेजेंटेशन दिया गया. साथ ही इसे लॉन्च भी किया गया. निरोग एप्प के माध्यम से बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए कोरोना से बचाव के लिए कई जानकारी वीडियो क्लिप्स के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई है. साथ ही बच्चों के लिए इसमे कई गेम्स भी दिए गए हैं. जिसके माध्यम से बच्चों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा. इस एप्प को बनाने वाले लोगों को जिले के उपायुक्त ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही तमाम जिले वासियों से संभावित तीसरे लहर के खतरे को लेकर सतर्क एवम सावधान रहने की अपील की.
Exploring world