सरायकेला: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर सेना में नौकरी की आस लगाए बैठे युवाओं को गहरा झटका लगा है. उसका असर देशभर में दिखने लगा है. अच्छे दिन की उम्मीद लगाए पिछले आठ साल से बैठे युवा आज रेलवे ट्रैक और सड़क पर केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलित हैं.
इधर केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना पर झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा केंद्र सरकार दो पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बनी हुई है. सारे सरकारी संस्थानों को बेचने के बाद अब सेना की नौकरी से भी खिलवाड़ कर रही है. सेना की नौकरी देश की सबसे महत्वपूर्ण नौकरी होती है. इससे साफ जाहिर होता है, कि केंद्र सरकार युवाओं को भी छलने का काम कर रही है. उन्होंने बताया कि पिछले 8 सालों से रोजगार की आस लगाए बैठे युवाओं को केंद्र सरकार ने ठगने का काम किया है. ऐसी सरकार से सावधान रहने की जरूरत है. कभी भी केंद्र सरकार देश की जनता को खाई में धकेल सकती है.
बाईट
चम्पई सोरेन (मंत्री- झारखंड सरकार)