कुचाई प्रखंड मुख्यालय सभागार मे ”हर घर तिरंगा” कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जनप्रतिनिधियो, कर्मचारियों की एक बैठक अंचल अधिकारी रवि कुमार की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित कुचाई जिला परिषद सदस्य झिग्गी हेम्ब्रम ने कहा कि लोगों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया गया है.
इस कदम का उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा करना और राष्ट्र निर्माण के लिए अथक प्रयास करने वालों के योगदान को याद करना है. वही अंचल अधिकारी श्री कुमार ने कहा कि आजादी के 75 वे साल होने के जश्न में देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी क्रम में 15 अगस्त को इतिहास बनाने के लिए सरकार की ओर से प्रखंड सह अंचल कार्यालय को दिशा निर्देश दिया गया है.
उन्होने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार इस वर्ष 13, 14 एवं 15 अगस्त को ध्वज संहिता के नियमों का पालन करते हुए सभी ग्राम पंचायत भवन, एवं सभी वाडो में सरकारी भवन, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ उप केन्द्र, सहित सभी सरकारी भवनों व कार्यालय पर राष्ट्रीय झंडा का झंडोत्तोलन किया जाएगा. जिसे सबकी सहभागिता से सफल बनाने की अपील की गई। बैठक में मुख्य रूप से जिप झिग्गी हेम्ब्रम, अंचल अधिकारी रवि कमार, लेखापाल सुबोध टुडू, मुखिया रेखामुनी उरांव, मुखिया देवचरण हाईबुरू, मुखिया सरस्वती मिंज, लुदरी हेम्ब्रम, जनसेवक अशोक कुमार महतो, सुभाष चंद्र हांसदा, गदाधर सतपति, अजीत कुमार महतो, राजकुमार साहु, राजस्व कर्मचारी मनोज कुमार महतो, प्रकाश लामाय आदि जनप्रतिनिधि शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे.