खूंटपानी/ Ajay Kumar प्रखंड के अंचल कार्यालय में लिपिक नहीं होने के कारण सरकारी कार्यों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अंचल अधिकारी फुलेश्वर साव ने बताया कि पिछले कई महीनो से अंचल कार्यालय में लिपिक नहीं होने के कारण सरकारी कार्यों में काफी परेशानी हो रही है. ऑनलाइन सेवा छोड़कर सभी कार्य बाधित है.


वहीं पेमेंट कार्य भी पेंडिंग है. सीओ ने बताया कि पहले अंचल कार्यालय में कुल चार लिपिक थे. जिसमें से एक लिपिक काफी लंबे समय से कमिश्नर कार्यालय में प्रतिनियुक्ति है. वही दूसरा लिपिक पिछले 4 वर्षों से लापता है. जिससे किसी प्रकार की कोई संपर्क नहीं हो पा रही है. जबकि तीसरा लिपिक मातृत्व अवकाश में है. जबकि चौथे लिपिक का कार्यालय से कोई मतलब नहीं है. अंचल अधिकारी ने बताया कि इसको लेकर कई बार जिला में भी पत्र सौंपा गया है. लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिल पाया है. उन्होंने जल्द ही अंचल कार्यालय में लिपिक देने की मांग जिला के उपायुक्त से की है.
