कांड्रा/ Bipin Varshney कांड्रा वासियों और श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी कांड्रा बाजार का संयुक्त प्रयास रंग लाया. काफी दिनों से माता रानी के मंदिर के पूर्ण निर्माण के लिए कमिटी प्रयास कर रही थी. जिसे रविवार को माता रानी के आशीर्वाद से छत ढलाई कर पूर्ण किया गया.
सुबह 9 बजे कमिटी सदस्यों के द्वारा मंत्रोचारण कर पूजा पाठ करते हुए छत ढलाई के कार्य का शुभारंभ किया गया जो शाम 6:00 बजे तक चला. वहीं कार्य के पूर्ण होने पर जहां कमिटी के सदस्यों में खुशी देखी गई वहीं ग्रामीण भी खुश नजर आए. इस कार्य में स्थानीय लोगों का भी कमिटी को भरपूर समर्थन मिला. जहां पूरे दिन कमिटी के समर्थन में जनप्रतिनिधियों के अलावा भक्तों का आना जाना लगा रहा.
कमिटी के अध्यक्ष चंदन देव ने बताया कि काफी दिनों से वे लोग मंदिर के अधूरे पड़े कार्यों को पूर्ण करने की दिशा में प्रयासरत थे. उन्होंने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही माता का एक भव्य मंदिर लोगों के दर्शनार्थ कांड्रा में सुलभ होगा. उन्होंने स्थानीय लोगों को तहे दिल से धन्यवाद देते हुए आभार जताया कि स्थानीय लोग स्वयं उपस्थित होकर इस पुनीत कार्य के भागीदार बने.
मन्दिर निर्माण कार्य में कमिटी के चंदन देव, प्रेमचंद मार्डी, निर्मल बर्मन, सरोज बर्मन, संजय बर्मन, संजय महंती, करमू मंडल, सुमित सेन, संजय हलदर, मन्नू साव, रौनक गुप्ता, गुरुपद प्रमाणिक, सुनील महतो, संतोष बर्मन, अमन वर्मा, जय हरी प्रमाणिक के अलावा जिप सदस्य पिंकी मंडल, मुखिया शंकरी सिंह, उपमुखिया रीना मुखर्जी, समाजसेवी लाल बाबू महतो, पूर्व उपमुखिया सुबोध सिंह उपस्थित रहे.
video
Reporter for Industrial Area Adityapur