कांड्रा (Bipin Varshney) पंचायत के डोकाकुली में बिपिन महतो के टाली घर में गुरुवार सुबह आग लग गई. आग से घर में रखे टेंट हाउस के सामानों के साथ उनका वेल्डिंग मशीन भी जल कर ख़ाक हो गया. गनीमत ये रही कि जिस घर में आग लगी, वह घर गोदाम के रूप में इस्तेमाल होता था. जिससे जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई.

जानकारी के अनुसार घर से धुंआ निकल रहा था. जिसे देख बगल के ढाबा में बैठे लोगों ने देखा एवं मदद के लिए इसकी सूचना डोकाकुली के समाज सेवी राम महतो को दी. वहीं सूचना पर राम महतो ने अमलगम कंपनी से पानी टंकी को बुलाया. पानी टंकी की मदद से ग्रामीणों ने आग को बुझाया. वहीं प्रसाद टेंट हाउस के मालिक देवेन्द्र प्रसाद साहू ने बताया कि सरस्वती पूजा में उन्होंने यहां पंडाल बनाया था. अत्यधिक व्यस्त होने के कारण सारा सामान खोल कर बिपिन महतो के खाली पड़े घर में रखवा दिया था. जिसमे कई कारपेट, कुर्सी एवं कपड़े शामिल हैं.
video

Reporter for Industrial Area Adityapur