कांड्रा (Bipin Varshney) शेन इंटरनेशनल स्कूल कांड्रा में बाल दिवस के मौके पर सोमवार को ‘बाल महोत्सव’ का भव्य आयोजन किया गया. जहां बच्चों ने लजीज व्यंजनों के साथ मेले का आनंद उठाया. इस मौके पर बच्चों के लिए कई आकर्षक गेम्स आयोजित गए थे, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मौज मस्ती की.
इससे पूर्व विद्यालय की प्राचार्या पुष्पा भल्ला, उप प्राचार्या केया अदक, हेडमिस्ट्रेस सिमरन सग्गू ने पंडित जवाहरलाल नेहरु की तस्वीर के सामने श्रद्धा सुमन अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया और माल्यार्पण कर उनके प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रकट की. इसके उपरांत फीता काटकर बाल मेले का शुभारंभ किया गया.
मेले में बच्चों के खाने के लिए लजीज व्यंजनों के कई स्टाल लगाए गए थे. कार्यक्रम में काफी संख्या में बच्चों के अभिभावकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और उन्होंने बच्चों के साथ मिलकर पूरे आयोजन का जमकर लुत्फ उठाया. नृत्य और संगीत ने कार्यक्रम को और भी मनमोहक बना दिया. इस दौरान बच्चों के अभिभावकों और शिक्षकों के बीच बच्चों के शैक्षिक प्रगति पर परस्पर चर्चा भी होती रही. अपने संबोधन में प्राचार्या पुष्पा भल्ला ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी. ऐसे कार्यक्रम अभिभावकों और स्कूल परिवार के बीच फासले कम करते हैं जो बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण है. उप प्राचार्या केया अदक ने भी बच्चों को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा.