कांड्रा: अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सोमवार को कांड्रा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने विभिन्न बैंकों के स्थानीय शाखा के अधिकारियों के साथ एक बैठक की और अधिकारियों से बैंक परिसर के साथ- साथ एटीएम की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा मानकों का अनुपालन करने की अपील की.
बैठक में बैंक परिसर में वैसे लोगों के प्रवेश को पूर्णता प्रतिबंधित करने का निर्देश दिया गया जो अपने चेहरे को ढंककर या हेलमेट पहनकर बैंकों में प्रवेश करते हैं. इसके अलावा बेवजह 3- 4 मर्तबा बैंक का चक्कर लगाने वालों की भी शिनाख्त करने और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को देने का निर्देश दिया गया.
थाना प्रभारी ने सभी बैंकों से अपने- अपने सीसीटीवी को चुस्त- दुरुस्त रखने की अपील की साथ ही बैंक प्रबंधकों से कहा कि वह अपने एटीएम में भी 24 घंटे सुरक्षा प्रहरी को नियुक्त करें तथा उन्हें भी सुरक्षा के मानकों की जानकारी दें. बैंकों की सुरक्षा में लगे सुरक्षा प्रहरी को भी काफी सजग रहने की आवश्यकता है. एटीएम को लेकर विशेष हिदायत दी गई. बता दें कि कांड्रा में विभिन्न बैंकों के आधा दर्जन से ज्यादा एटीएम काउंटर हैं लेकिन किसी भी एटीएम में सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं है. एसबीआई की शाखा में सुरक्षा गार्ड तो दिए गए हैं, लेकिन उनकी ड्यूटी समाप्त होते ही एटीएम का शटर गिर जाता है.
इस संबंध में पूछे जाने पर स्थानीय शाखा के प्रबंधक नंदन कुमार ने बताया कि उक्त एटीएम आउटसोर्सिंग कंपनी के मार्फत चल रहा है, लेकिन उन्होंने वरीय अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराने की बात कही. दूसरी ओर पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया सहित अन्य एटीएम में तो कोई गार्ड ही नहीं रहता है और तो और एचडीएफसी जैसे कई बैंक के एटीएम बिना गार्ड के ही रात भर खुले रहते हैं. जिससे अराजक तत्वों का मनोबल बढ़ जाने की संभावना रहती है. पिछले दिनों गम्हरिया में एक एटीएम में हुई चोरी की घटना के बाद से ही पूरे जिले में एटीएम की सुरक्षा को लेकर पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में सोमवार को कांड्रा थाना में बैठक आहूत की गई थी.
बाईट
नंदन कुमार (प्रबंधक)