चतरा: शनिवार को चतरा से कोडरमा जा रही सुधांशु नामक एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें 2 दर्जन यात्री घायल हो गये हैं. घायलों में कई बच्चे शामिल हैं. दुर्घटना में घायल हुए लोगों का चतरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. कुछ लोगों की हालत गंभीर भी बतायी जा रही है.


दरअसल, एक बस चतरा से झुमरीतिलैया जा रही थी. इसी दौरान चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क के बायीं ओर एक पेड़ से जा टकरायी. बस का विंड ग्लास पूरी तरह से खुल गया. दुर्घटना चतरा- चौपारण मेन रोड के गंधरिया में हुई. यात्रियों के अनुसार बस की रफ्तार बहुत तेज थी. पेड़ से बस के टकराने के बाद यात्रियों में चीख- पुकार मच गयी. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को चतरा सदर अस्पताल पहुंचाया. घायलों के पहुंचते ही उपाधीक्षक डॉ मनीष लाल के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक विशेष टीम ने उनका इलाज शुरू कर दिया. डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. इसके बाद कहा कि सभी घायलों की हालत स्थिर है. कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आयीं हैं. कुछ लोगों को गंभीर चोट लगी है. जिन लोगों को गंभीर चोट लगी है, उनको विशेष निगरानी में रखा गया है. इधर घटना की सूचना पाकर जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनका हाल जाना.
