जमशेदपुर: के उलीडीह थाना अंतर्गत खड़िया बस्ती स्थित एक खेत से शनिवार की सुबह पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. युवक की पहचान खड़िया बस्ती निवासी 27 वर्षीय ननकू लाल के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि उसकी गोली मारकर हत्या की गई है.


सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जैसे ही ननकू का शव देखा उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी. घटना के बाद से परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. मृतक के भाई राकेश ने बताया कि उसका भाई शुक्रवार की शाम 6:00 बजे घर से निकला था. इसके बाद वापस नहीं आया. राकेश का कहना है कि वह काम से रात 8:00 बजे लौटा और फिर मोहल्ले की ही एक शादी पार्टी में चला गया. उसने सोचा कि उसका भाई भी पार्टी में ही होगा. बाद में सुबह उसकी हत्या की खबर मिली. ननकू लाल तीन भाइयों में सबसे छोटा था. राकेश ने बताया कि मोहल्ले के ही युवक लल्ला, लापत और सिरी से उसका विवाद चल रहा था. इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी. इसके बाद 6 महीने पहले घर पर पथराव भी किया था. ननकू लाल ने इस मामले में उलीडीह थाना पुलिस से शिकायत की थी. राकेश का आरोप है कि तब पुलिस ने उसकी नहीं सुनी थी. एक बार विवाद हुआ था तो पुलिस ने दबाव डालकर समझौता कर दिया था. लेकिन, जब आरोपियों ने पथराव किया था. तब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. इसी से इनका मन बढ़ गया था. राकेश कुमार आशंका है कि इन्हीं युवकों ने उसके भाई की हत्या की है.
