GALUDIH जमशेदपुर में अपराधियों ने एक और बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जहां बीती रात गालूडीह थाना क्षेत्र के दारिसाई गांव के एनएच किनारे स्थित स्टेप इंडस्ट्रीज प्राइवेट कंपनी में बंदूक की नोक पर अपराधियों ने करीब 10 लाख रुपए के बिजली उपकरणों की लूट की घटना को अंजाम दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात चार चक्का गाड़ी लेकर अपराधी कंपनी में घुसे और नाईट गार्ड बिंदु रजक और कमल रजक को रॉड से मारकर घायल कर दिया, दोनों लहूलुहान अवस्था में अचैत हो कर गिर गए. लुटेरों ने कंपनी परिसर में करीब दो घंटे तक तांडव मचाया, मगर पुलिस या आसपास के किसी को भनक तक नही लगी. कंपनी के अधिकारी के अनुसार दस लाख के सामान अपराधियों ने लूट लिए हैं. मामले की जानकारी मिलने पर गालूडीह थाना गस्ती पुलिस रात करीब 2.30 बजे मौके पर पहुंची और अन्य कर्मियों के सहयोग से घायल सुरक्षा कर्मियों को निरामय हेल्थकेयर पहुचाया, जहां दोनों का ईलाज चल रहा है.
घटना की जानकारी गालूडीह थाना प्रभारी रोशन खाखा को सुबह करीब 10 बजे हुई, जिसके बाद आनन- फानन में वे कंपनी परिसर पहुंचे, कंपनी में उपस्थित अधिकारी बसंत गिरी एवं अभियंता राज कुमार राजपूत एवं कर्मचारियों से घटना के संबंध में जानकारी लिया. इधर बुधवार सुबह घटना की जानकारी पर कंपनी के वरीय अधिकारी गौरव खरे कंपनी पहुंचे, गालूडीह थाना में घटना को लेकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
वहीं निरामय हेल्थकेयर में लहूलुहान स्थिति में इलाजरत घायल सुरक्षा कर्मी बिंदु रजक एवं कमल रजक ने बताया कि रात करीब 12 बजे मैं मुख्य गेट समीप परिसर के अंदर में बैठा था, कमल रजक थोड़ी दूर में कंपनी कार्यालय के समीप था, दो युवक दीवार फांद कर अंदर घुसा, अचानक मेरे ऊपर हमला करते हुए रॉड से मारकर गंभीर रूप से घायल कर मुंह के अंदर पिस्टल घुसेड़ दिया, शोर मचाने पर गोली मार देने की धमकी देते हुए कुर्सी से बांध दिया, आंख में भी पट्टी बांध दिया, गेट खोल कर चार चक्का वाहन घुसा लिया, मोबाइल छीन लिया, आहट सुनकर मौके पर पहुंचे कमल रजक को भी रॉड से मारकर घायल कर दिया, कमल को कार्यालय के अंदर बांध दिया, लुटेरे दो घंटे तक लूटपाट कर सामग्री लाद कर फरार हो गया.
बताया जा रहा है कि गालूडीह थाना क्षेत्र के दारीसाई गांव के समीप एनएच किनारे स्थित स्टेप इंडस्ट्री कंपनी से मंगलवार देर रात 12 की संख्या में आए लुटेरों ने बंदूक के नोक पर परिसर में रखा विद्युत सामग्रियों में छोटा- बड़ा करीब 8 किलोमीटर विद्युत वॉर, पीजी क्लैम्प समेत कई कीमती सामान चार चक्का वाहन में लाद कर ले गए. कंपनी अधिकारी के अनुसार सामग्री का कीमत करीब 10 लाख के आसपास होगी, कंपनी अधिकारी ने बताया कि लूटे गए समानों का मिलान नही हो पाया है. मिलान होने के बाद ही नुकसान का स्पष्ट आंकलन हो सकेगा. वहीं तफ्तीश के क्रम में पुलिस ने पाया कि कंपनी परिसर में लगे चार सीसीटीवी कैमरे करीब एक माह से खराब पड़े हैं. अगर सीसीटीवी टीवी कैमरा सही होते तो लुटेरों की पहचान शायद हो पाती.
गालूडीह थाना के गश्ती दल ने मामले को हल्के में लिया. गश्ती पुलिस द्वारा थाना प्रभारी को सिर्फ आपसी मारपीट की घटना होने की जानकारी दी गई, इसलिए रात में पुलिस छापामारी नही कर सकी. अगर गश्ती पुलिस दल ने घटना को गंभीरता से लिया होता तो, पुलिस को शायद घटना में सफलता मिल जाता. सुबह जब थाना प्रभारी को घटना की पूरी जानकारी हुई तो खलबली मच गया. पुलिस सुबह से ही लगातार छापेमारी में जुटी है. इस संबंध में थाना प्रभारी रोशन खाखा ने बताया कि गश्ती पुलिस ने आपसी मारपीट की जानकारी दी थी, इतनी बड़ी घटना की जानकारी नही दिया वर्ना रात में ही पहुंच जाता. जांच किया जा रहा, अपराधी बच नही पाएंगे.
