जमशेदपुर/ Afroz Mallik टेल्को स्थित टाटा मोटर्स अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से टेल्को राधिकानगर निवासी 42 वर्षीय बबिता राय को अपनी जान गंवानी पड़ी. इधर, रविवार को बबिता के परिजन मामले को लेकर टेल्को थाना पहुंचे. हालांकि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया है, जिसको लेकर अभी तक थाना में किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं की गई है.
बबिता बिरसानगर के एक स्कूल में शिक्षिका थी वहीं पति रजनीश कुमार राय टाटा कमिंस कर्मी है. जानकारी देते हुए रजनीश ने बताया कि बबिता को पेट में दर्द की शिकायत पर 7 अक्टूबर को टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया था. बबिता की जांच अस्पताल के डॉ. सोमनाथ और डॉ. शिप्रा सरकार कर रहे थे. 9 अक्टूबर को बबिता के यूट्रस का ऑपरेशन किया गया था. ऑपरेशन में लापरवाही की वजह से बबिता की आंत में छेद हो गया. जिसकी जानकारी डॉक्टरों को भी नहीं हुई और बबिता को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. इससे बबिता के पेट में इंफेक्शन हो गया. आनन- फानन में डॉक्टरों ने फिर से एक ऑपरेशन किया और उसे वेंटिलेटर पर रख दिया. 13 अक्टूबर को डॉक्टरों ने लापरवाही मानी और बबिता को मृत घोषित कर दिया.
video
रजनीश ने कहा कि वे प्रबंधन की शिकायत लेकर टेल्को थाना पहुंचे थे पर पुलिस द्वारा बताया गया कि शव का पोस्टमार्टम करना पड़ेगा. वे पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं है क्योंकि पत्नि से उनका काफी गहरा लगाव है. उन्होंने कहा कि आज लापरवाही से उनकी पत्नी की मौत हुई है कल कोई और इसका शिकार होगा जो वो नहीं चाहते. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि डॉक्टरों ने उनकी पत्नी की हत्या की है. वह बस इतना चाहते है कि भविष्य में सभी को सही इलाज मिले.
रजनीश ने बताया कि बबिता को एयरलिफ्ट कर हैदराबाद में इलाज कराने की बात अस्पताल प्रबंधन को बताई थी पर प्रबंधन ने कहा कि वह अपने स्तर से कोशिश कर रहे है. 13 अक्टूबर को सांसद अस्पताल पहुंचे थे. सांसद के अस्पताल से निकलने के एक घंटे बाद ही बबिता को मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि बबिता के मायके पक्ष के लोग यूएस में रहते है. जानकारी मिलने पर परिवार यूएस से निकल चुका है. उनके आने के बाद ही आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.
बाईट
रजनीश राय (पति)