भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी में शर्मनाक प्रदर्शन किया है. पूरी टीम 78 रन पर सिमट गई है. सिराज आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. उन्हें क्रेग ओवरटर्न ने स्लिप में रूट के हाथों कैच कराया. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और ओवरटर्न ने 3-3 और सैम करन और ऑली रॉबिन्सन ने 2-2 विकेट चटकाए. भारत का इंग्लैंड के खिलाफ ये तीसरा सबसे कम स्कोर है. इससे पहले वह 1974 में लॉर्ड्स में 42 और 1952 में मैनचेस्टर में 58 रन पर आउट हो चुकी है. भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज. इंग्लैंड की प्लेइंग XI: रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, सैम करेन, क्रैग ओवरटन, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन.
Exploring world