ईचागढ़ : ईचागढ़ के लाइफ कहें जाने वाले पातकुम सें पाटपुर नहर होते हुए दुलमीडीह सें लावा तक 16.76 किमी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन मंगलवार को विधायक सविता महतो ने विधिवत शिलापट्ट अनावरण कर किया. इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चौहमुखी विकास के लिए सुधीर महतो ने दिन रात लोगों की सेवा करते थे. उनके अधूरे छोड़ें विकास कार्यों को जनता के बीच पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि करीब 17 किमी सड़क का निर्माण 32 करोड़ 21 लाख रुपये के लागत सें किया जाएगा. विधायक सविता महतो ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईचागढ़ के महत्वपूर्ण सड़क की स्वीकृति देने के लिए धन्यवाद दिया.
मालूम हो कि उक्त सड़क के निर्माण के लिए विधायक सविता महतो विधानसभा के सत्र में कई बार मांग कर चुकी थी. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मिलकर उक्त सड़क निर्माण के लिए आग्रह किया था. पातकुम सें डुमटाड़ होते हुए लावा तक सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन होने से कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनता में भी काफी खुशी है. लोगों ने राज्य के पूर्ब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व विधायक सविता महतो के प्रति उक्त सड़क का भूमि पूजन करने से आभार व्यक्त किया.
मौके पर ईचागढ़ के राजा प्रशांत कुमार आदित्यदेव, जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, जिप सदस्य ज्योति लाल मांझी, अनुमंडल पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार रजवाड़, प्रखंड विकास पदाधिकारी कीकू महतो, अंचलअधिकारी दीपक प्रसाद, झामुमो केंद्रीय सदस्य गुरुचरण किस्कु, पप्पू वर्मा, झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष नीताई उरांव, हरिदास महतो, कृष्णा किशोर महतो, सपन सिंहदेव, प्रमुख गुरुपद मार्डी, मुखिया राखोहरि सिंह मुंडा, गुप्तेश्वर महतो, अभय यादव धरमु गोप, अमित सिन्हा, पंचान्न पातर, पशुपति बागची, सुदामा हेंब्रम, समेत हजारों की संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित रहे.