चांडिल/ Jagannath Chatterjee भाजपा के पूर्व विधायक साधुचरण महतो के निधन के बाद ईंचागढ़ विधानसभा में भाजपा अंतर्कलह से जूझ रही है. तथाकथित कुछ नेता अपने निजी स्वार्थवश गुटबाजी को हवा दे रहे है जिससे भाजपा का संगठन धीरे- धीरे कमजोर हो रही है. जिसका खामियाजा आगमी विधानसभा चुनाव में भाजपा को भुगतना पड़ सकता है.
रविवार को चांडिल गोलचक्कर में आयोजित हुए हूल दिवस पर भाजपा जिला महामंत्री मधुसूदन गोराईं और भाजपा नेता विनोद राय ने अपने समर्थकों के साथ अलग- अलग कार्यक्रम किया. इसके पूर्व में भाजपा का एक साथ सामूहिक कार्यक्रम होता था. पार्टी सूत्रों की माने तो मधुसूदन गोराईं आगामी विधानसभा चुनाव में ईंचागढ से चुनाव लड़ना चाहते है. इसके लिए वे अपनी रणनीति पर काम कर रहे हैं.
इधर, भाजपा नेता विनोद राय भी विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बना रहे है. साधुचरण महतो के निधन के बाद विनोद राय ही ईंचागढ़ में पार्टी संगठन को मजबूत करने में लगे हुए है. पार्टी के कई कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेताओं को उनको आशीर्वाद प्राप्त है. युवाओं का साथ भी उनको मिल रहा है. पार्टी के सीनियर पदाधिकारी पार्टी के अंतर्कलह पर अंकुश नहीं लगाते है तो विधानसभा चुनाव में भाजपा को नुकसान हो सकता है.