रांची : झारखंड सरकार की खान सह उद्योग सचिव पूजा सिंघल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को पांच दिनों के रिमांड पर ले लिया है. सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर ईडी के अधिकारी उन्हें रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से लेकर ईडी कार्यालय के लिए सुबह करीब 11 बजकर 40 मिनट पर पूजा सिंघल को लेकर अधिकारी ईडी कार्यालय पहुंचे.
यहां ईडी कार्यालय में डाक्टरों की टीम ने उनके स्वास्थ्य की जांच की और इसके बाद उनसे पूछताछ शुरू हुई. पूजा सिंघल से अब ईडी कार्यालय में पांच दिनों तक पूछताछ होगी. इस अवधि में उनकी चार रातें भी अब ईडी के कार्यालय और ईडी की हिरासत में गुजरेंगी. वे अब घर नहीं जा पाएंगी, क्योंकि रिमांड अवधि के समापन के बाद उन्हें पुन: बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में भेज दिया जाएगा.
ईडी कार्यालय में पूजा सिंघल के पहुंचने के पहले उनके पति अभिषेक झा भी पहुंच गए थे. पूजा सिंघल के चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन सिंह की रिमांड अवधि गुरुवार को समाप्त हो रही है. संभवतः उन्हें स्वास्थ्य जांच के बाद शाम तक अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा. संभवना जतायी जा रही है कि चार्टर्ड अकाउंटेंट की रिमांड अवधि बढ़ाने के लिए ईडी के अधिकारी अदालत से आग्रह करेंगे. यह भी संभव है कि उन्हें वापस बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया जाएगा. गौरतलब है कि खूंटी के बहुचर्चित मनरेगा की योजनाओं में 18.06 करोड़ के घोटाले के मामले में अनुसंधान के दौरान ईडी को आइएएस पूजा सिंघल के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई अन्य आरोपों के बारे में भी जानकारी मिली थी. छानबीन में आरोपों की पुष्टि के बाद ईडी की टीम ने आइएएस पूजा सिंघल से दो दिनों तक लगातार पूछताछ की और उन्हें बुधवार की शाम विधिवत रूप से गिरफ्तार कर लिया था. अदालत में उन्हें प्रस्तुत किया गया था, जहां से पूजा सिंघल को पांच दिनों के रिमांड पर लेने के लिए ईडी को अनुमति मिली थी. बुधवार की रात पूजा सिंघल को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार के महिला वार्ड में रखा गया था. उनका रक्तचाप बढ़ा हुआ था, जिसके लिए उन्हें दवाइयां भी दी गईं.