गया Report By Pradeep Ranjan युवा नेता सतीश पटेल उर्फ रामाकांत को युवा जदयू का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. इसे लेकर समर्थकों ने उन्हें बधाई दी है.
इस मौके पर युवा जदयू के जिलाध्यक्ष सतीश पटेल उर्फ रामाकांत ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल के द्वारा हमें गया जिला का युवा विंग का जिलाध्यक्ष बनाया गया है, इसके लिए हम उन्हें तहे दिल से धन्यवाद देते हैं.
हमारा प्रयास होगा की पार्टी को एकजुट करते हुए कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान करें. सरकार के द्वारा युवाओं के लिए कई सारी योजनाएं चलाई गई है, लेकिन जानकारी के अभाव में युवा उन योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते. ऐसे में हमारा प्रयास होगा कि सरकार द्वारा युवाओं के लिए दी गई योजनाओं का लाभ उन तक पहुँचाये. उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में बिहार में एनडीए 225 सीट जीतेगी और फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनेगी. वहीं उन्होंने कहा कि ऐसी जानकारी मिल रही है कि पार्टी में कुछ लोग गुटबाजी कर रहे हैं, ऐसे में हमारा प्रयास होगा कि उन लोगों से बातचीत कर गुटबाजी को खत्म कराएं. पार्टी को एकजुट करते हुए बिहार विधानसभा की सभी सीटों पर हमारी जीत सुनिश्चित होगी.
बाइट
सतीश पटेल उर्फ रामाकांत (जिलाध्यक्ष- युवा जदयू)