गया: बिहार के गया जिले में सोमवार को एक स्कूली बस ने एक मासूम को रौंद दिया, जिससे बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना गया जिले के परैया थाना क्षेत्र के मीरगंज गांव के पास हुई है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बस को आग के हवाले कर दिया।
घटना के बाद बस का चालक और खलासी घटनास्थल से फरार हो गए। घटना पर मौजूद लोगों का कहना है कि हादसा बस के पिछले पहिए से हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टिकारी प्रखंड स्थित मगध इंटरनेशनल स्कूल की बस परैया की ओर जा रही थी। मीरगंज के निकट सड़क पर गांव के रहने वाले राम इकबाल यादव की एक वर्षीय बच्ची स्वीटी कुमारी खेल रही थी। वह खेलते-खेलते बस के पिछले पहिए के नीचे आ गई, जिसके बाद बस उसे रौंदते हुए निकल गई। चालक ने बस को तेजी से भगाकर बालाजी घाट के निकट बस को खड़ा कर दिया। इसके बाद चालक और खलासी दोनों ही मौके से फरार हो गए।
वही बच्ची की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने बस को आग के आग के हवाले कर दिया। मौके पर दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया। इधरआक्रोशित लोगों ने बस ड्राइवर को गिरफ्तार करने की मांग की हैं।
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट