गया (Pradeep Kumar Singh) बिहार के गया जिले नक्सल प्रभावित इमामगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय मदसारी के प्रांगण में सीआरपीएफ 159वीं बटालियन के कमांडेंट कुमार मयंक के निर्देश पर सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत मेडिकल कैंप लगाया गया.
जिसमें गरीब, असहाय, बुजुर्ग, दिव्यांग व जरूरतमंद ग्रामीणों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गई. साथ ही दवा का भी वितरण किया गया. ग्रामीणों की जांच व उनका इलाज बटालियन के चिकित्सक डॉ. रोशनी कुमारी और इमामगंज प्रखंड के सीएचसी प्रभारी डॉ. सैयद अली अनवर हुसैन एवं डॉ. अपराजिता गोल्डन के द्वारा किया गया. काफी संख्या में जुटे ग्रामीणों ने मेडिकल कैंप का लाभ लिया.
video
इस संबंध में सीआरपीएफ 159 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सिविक एक्शन प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य सुरक्षाबलों और आम जनता के बीच की दूरी को कम करना है. ताकि ग्रामीणों के बीच सामंजस्य स्थापित कर विकास को सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि नक्सल समस्या के कारण वर्षों से यह क्षेत्र उपेक्षित रहा है. नक्सलियों के खौफ और दहशत के कारण इस क्षेत्र में स्थानीय लोगों में भय व डर का माहौल था. परंतु सीआरपीएफ कैंप लगने के बाद क्षेत्र में विकास संबंधी कार्यों में तेजी आई है. आज के द्वारा लगाएं गए मेडिकल कैंप में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य लाभ लिया है. उन्हें निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया है. आगे भी यह कार्यक्रम जारी रहेगा. उन्होंने लोगों से अपील किया कि तंत्र-मंत्र और ओझा गुनी के चक्कर में ना पड़े. किसी तरह की बीमारी होने पर अस्पताल जाकर इलाज करवायें.
बाइट
मुकेश कुमार गुप्ता (द्वितीय कमान अधिकारी- सीआरपीएफ)
वही इलाज कराने आई स्थानीय महिला मनीषा कुमारी ने बताया कि सीआरपीएफ के द्वारा निशुल्क मेडिकल कैंप लगाने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद इलाज के लिए यहां पहुंचे हैं. यहां हर तरह का इलाज किया जा रहा है. साथ ही निशुल्क दवा भी दी जा रही है. सीआरपीएफ के द्वारा यह अच्छी पहल की गई है. जो ग्रामीण यहां आ रहे हैं, उनकी निशुल्क जांच कर दवा भी दी जा रही है. इसके लिए हम लोग सीआरपीएफ को धन्यवाद देते हैं. पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण पहले लोग ओझा-गुनी के चक्कर में पड़कर इलाज नही कराते थे, लेकिन जब से सीआरपीएफ के द्वारा मेडिकल कैंप लगाया जा रहा है, तब से लगातार यहां इलाज कराने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि हो रही है.
बाइट
मनीषा कुमारी, स्थानीय महिला.
Reporter for Industrial Area Adityapur