गया: शहर के गया-डोभी मुख्य सड़क मार्ग पर इंडस्ट्रियल एरिया के समीप स्थित बीआईटी के सभागार में ब्रह्मर्षि सेवा अभियान के तहत एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्य रूप से ब्रह्मर्षि सेवा अभियान के सदस्य एवं भूमिहार समाज के लोग उपस्थित हुए. इस बैठक में मुख्य रूप से भूमिहार समाज के लोगों में बेरोजगारी, समाज को एकजुट करने सहित कई मुद्दे को लेकर विचार-विमर्श किया गया.
मौके पर ब्रह्मर्षि सेवा अभियान के अध्यक्ष सह बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी के अध्यक्ष इंजीनियर अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि इस बैठक के माध्यम से भूमिहार समाज के लोगों को एकजुट करना एवं समाज के लोगों के साथ हो रहे समस्याओं पर विचार करना है. आज के बैठक में सभी दल से जुड़े समाज के लोग उपस्थित हुए हैं. हमलोगों का प्रयास है, कि समाज के लोग को एकजुट करें. जिससे समाज का विकास हो सके. उन्होंने कहा, कि हमारे समाज के लोग विभिन्न दलों से जुड़े हुए हैं, लेकिन विभिन्न दलों और पार्टियों की बैठक में अपनी समस्याओं को खुलकर नहीं रख पाते हैं. इसी को लेकर ब्रह्मर्षि सेवा अभियान की बैठक रखी गई है, ताकि इस बैठक में लोग खुलकर अपनी समस्याओं को रख सके और उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाए.
अवधेश कुमार
वही बैठक में शामिल लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि इंजीनियर अवधेश कुमार सिंह के द्वारा जो प्रयास किया जा रहा है, वह सराहनीय है. हमारे समाज के लोगों को जो भी समस्याएं उत्पन्न हो रही है, उसे विचार-विमर्श कर दूर करने का एक बेहतर प्रयास है. यह बैठक किसी पार्टी या दल से जुड़े लोगों के लिए आयोजित नहीं की गई है, इसमें सभी दल के लोग उपस्थित हुए हैं. आज की बैठक में अपनों से अपने के बीच कहने की आजादी मिली है. इसलिए अपने समाज के लोगों के बीच जो भी समस्याएं हो रही है, उसे दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मठ के जमीन पर जो आम लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है, उसे मुक्त कराने के लिए आंदोलन करने की आवश्यकता है. मठ और मंदिर की जमीन को भू-माफियाओं द्वारा अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे रोकना अविलंब जरूरी है.
लक्ष्मण आचार्य (ब्रह्मर्षि)
वहीं इस मौके पर निवेदिता सिंह, इंदु कश्यप, कृष्णा सिंह, महेश शर्मा, संजय सिंह, रंजेश सिंह, विजय कुमार मिट्ठू, अनिल शर्मा, मुकेश शर्मा के अलावा समाज के लोग उपस्थित थे.
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट