गया (Pradeep Kumar Singh) बिहार के गया शहर में एक बड़ी घटना हुई है. जहां बम डिफ्यूज करने के दौरान अचानक से विस्फोट हो गया. जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिन्हें आनन- फानन में शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस संबंध में सीटी एसपी अशोक प्रसाद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र के किरानी घाट मोहल्ला के समीप नदी किनारे बम रखा गया हैं. जिसके बाद बीएमपी के बम स्क्वायड के जवान एवं कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. जहां कुल 6 बम रखा हुआ पाया गया. उक्त बमों को डिफ्यूज करने के दौरान विस्फोट हो गया. जिस कारण 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए.
video
उन्होंने बताया कि डॉग स्क्वायड के अर्जुन कुमार पंडित एवं शिव प्रसाद पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए है. इसके अलावा कोतवाली थाना के विद्या प्रसाद, यादव प्रमोद कुमार एवं दिलीप कुमार घायल हो गए हैं. गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मियों को शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज आईसीयू में चल रहा है. जबकि मामूली रूप से घायल पुलिसकर्मियों का इलाज शहर के जयप्रकाश नारायण अस्पताल में कराया गया. उन्होंने कहा कि उक्त स्थल पर बम किसके द्वारा रखा गया, और इसके पीछे क्या मंशा थी, इसकी पूरी छानबीन की जा रही है.
बाइट
अशोक प्रसाद (सिटी एसपी- गया)