गया (Pradeep Kumar Singh) जिले के टिकारी प्रखंड के शिक्षा प्रसार पदाधिकारी संजीव कुमार को निगरानी की टीम ने एक शिक्षक से 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. बीईओ संजीव कुमार बीआरसी भवन में अपने कार्यलय में बैठे थे. इसी क्रम में एक शिक्षक ने विभागीय काम के लिए जैसे ही मोटी रकम दी, वैसे ही पहले से मौजूद निगरानी टीम ने धर दबोचा और अपने साथ लेकर पटना मुख्यालय लौट गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार टिकारी प्रखंड के चैता मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार से विद्यालय के भवन निर्माण कार्य कराने के बदले रिश्वत की मांग की थी. आजीज होकर पीड़ित शिक्षक ने इसकी शिकायत पटना निगरानी को कर दी. शिकायत के आलोक में निगरानी की टीम ने इसे सत्यापित किया और फिर मंगलवार को कार्रवाई करने गया के टिकारी पहुंची. इस बीच निगरानी की टीम ने कार्रवाई करते हुए 50 हजार की रिश्वत के साथ टिकारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
बीईओ संजीव कुमार को गिरफ्तार करने के बाद पटना के लिए रवाना हो गई. जैसे ही टिकारी में निगरानी की कार्रवाई की खबर फैली, वैसे ही हड़कंप मच गया.