गम्हरिया: सोमवार को सरायकेला- खरसावां जिले में पदस्थापित प्रशिक्षु आइएएस अधिकारी कुमार रजत गम्हरिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान आईएएस अधिकारी ने अंचल कार्यालय में पहुंचे फरियादियों से सीधी वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनी और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया.


जानकारी देते हुए एक फरियादी ने बताया कि लगभग साल भर से उनका आवेदन अंचल कार्यालय में लंबित है, जिसे लेकर अंचल अधिकारी द्वारा स्थल निरीक्षण भी कराया गया, लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है. जिसके चलते सरकारी भूमि का हेराफेरी जारी है. वही एक बुजुर्ग फरियादी ने बताया कि कई महीने से सीमांकन के लिए आवेदन दिया हूं, मगर कार्रवाई नहीं हो रही है. प्रशिक्षु आइएएस अधिकारी ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
वैसे अचानक प्रशिक्षु आइएएस अधिकारी के अंचल कार्यालय पहुंचने पर प्रखंड अंचल कार्यालय में हड़कंप मचा रहा. हालांकि इस दौरान सीओ कमल किशोर भी मौके पर मौजूद रहे. उनकी मौजूदगी में ही फरियादियों ने प्रशिक्षु आइएएस को अपनी समस्याएं बताई.
