गम्हरिया: प्रखंड के छोटा गम्हरिया मौजा के थाना संख्या 67 खाता संख्या 155, प्लॉट संख्या 623 एवं 624 के कुल रकबा 4.4 एकड़ में 22.95 डेसिमल लगभग (10000 स्क्वायर फीट) भूमि पर एसएस+ 2 हाई स्कूल के बगल में टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट्स गम्हरिया द्वारा सीएसआर फंड से निर्मित बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन के निर्माण की जांच एवं सामुदायिक भवन के सार्वजनिक अथवा निजी कार्यक्रम हेतु निर्धारित शुल्क पर पुनर्विचार किए जाने की मांग करते हुए पंचायत समिति सदस्य पूजा सिंह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा है.
इसके माध्यन से पूजा सिंह ने बताया कि टाटा प्रबंधन द्वारा सीएसआर के तहत बहुद्देशीय सामाजिक भवन के निर्माण के लिए 16 जून 2022 को ग्राम सभा द्वारा सहमति पारित की गई. ग्राम सभा में बताया गया कि बहुद्देशीय सामुदायिक भवन में सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी कार्यक्रम एवं अन्य कार्यक्रम के लिए ग्रामीणों द्वारा उपयोग किया जाएगा. इसके आलोक में उपायुक्त के कार्यालय द्वारा ज्ञापांक संख्या 1527 दिनांक 27 जुलाई 2022 को आदेश पारित की गई. 1.10 करोड़ की लागत से बनने वाले बहुद्देशीय सामुदायिक भवन का शिलान्यास 26 सितंबर 2022 को किया गया और इसका उद्घाटन 3 मई 2023 को की गई, पर अब तक दूसरे मंजिल का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, यह जांच का विषय है. बताया कि उद्घाटन से पहले ही आम लोगों के लिए बने इस अधूरे भवन की बुकिंग कराने पर 20001 रूपये का शुल्क लिया जा रहा है. जो कि पास के किसी भी विवाह भवन या सामुदायिक भवन की तुलना में काफी अधिक है. उन्होंने इसके संचालन समिति की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए पूरे मामले की जांच की मांग की है. उन्होंने बताया कि सामुदायिक भवन के शुल्क निर्धारण पर पुनर्विचार कर 20001 रुपए की जगह ₹5000 किए जाने की मांग की है.