गम्हरिया: बुधवार को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वारा” कार्यक्रम के पहले चरण के शुभारंभ में मंत्री चम्पई सोरेन गम्हरिया प्रखंड के बुरुडीह पंचायत में खुद मौजूद रहे और लाभुकों की हौसला अफजाई की.
बता दें कि झारखंड सरकार के तीन साल पूरा होने के मौके पर बुधवार से राज्य के सभी 24 जिलों के 264 प्रखंडों 4351 पंचायतों और 50 नगर निकायों में पहले चरण के तहत ” आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम की शुरुआत की गई. यह अभियान दो चरणों में 14 नवंबर तक चलेगा. इस दौरान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाकर लाभुकों को सरकारी योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा. पहले दिन से ही इस अभियान का रिस्पांस देखने को मिला. जहां पहले सुबह से ही लाभुक सरकारी योजनाओं का लाभ लेने शिविरों पर उमड़ पड़े.
video
सरायकेला- खरसावां जिला के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बुरुडीह पंचायत में लाभुकों की हौसला अफजाई करने पहुंचे मंत्री चंपई सोरेन ने राज्य सरकार के इस प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा झारखंड देश का पहला राज्य है, जहां की सरकार जनता से सीधा जुड़ रही है. “आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार” की अपार सफलता के बाद “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” के माध्यम से युवा मुख्यमंत्री सुदूरवर्ती पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजना पहुंचाना चाहते हैं. उसी सोच के तहत इस अभियान की शुरुआत की गई है. इस योजना से केवल ग्रामीण ही नहीं, बल्कि शहरी क्षेत्र के लोगों को भी लाल मिलेगा. उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की समस्या हो लाभुक शिविर में आकर आवेदन देंगे और उनका त्वरित गति से समाधान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अब जनता सरकारी विभाग का चक्कर नहीं लगाएंगे, बल्कि सरकारी पदाधिकारी जनता तक पहुंच कर उनका समाधान करेंगे.
बाईट
चम्पई सोरेन (मंत्री)
मौके पर सरायकेला उपायुक्त, एसडीओ, गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीओ सहित क्षेत्र के तमाम मुखिया एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. सभी ने सरकार के अभियान की सराहना की. इस दौरान सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि शिविर में पहुंचे लाभुकों के आवेदनों का निस्तारण करते नजर आए. वही लाभुकों ने भी सरकार के इस पहल की मुक्त कंठ से सराहना की. ज्यादातर लाभुक आवास, पेंशन, राशन कार्ड से संबंधित आवेदन लेकर पहुंचे, जिसका त्वरित गति से समाधान किया गया.