बिहार के सासाराम का बुरा हाल है. जहां मूसलाधार बारिश ने पूरे नगर की स्थिति बिगाड़ दी है. सासाराम के सबसे मुख्य बाजार धर्मशाला रोड में दो से तीन फीट तक पानी सड़क पर चल रहे हैं. आलम ये है कि सड़क किनारे सभी दुकानों में पानी प्रवेश कर गया है. साथ ही दुकानदारों को लाखों का नुकसान हुआ है.
धर्मशाला मोड के गांधी चौक से लेकर चौखंडी बाजार तक सड़क पर 2 से 3 फीट तक पानी चल रहा है. जिससे नाराज दुकानदार बीच सड़क पर चौकी रखकर नगर परिषद तथा स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. दुकानदारों का कहना है, कि सभी तरह के टैक्स देने के बावजूद नगर परिषद द्वारा नाली की सफाई नहीं की हो रही हैं. थोड़ी सी बारिश में ही जलजमाव हो जाता है और पानी निकलने में 3 से 4 दिन लग जाते हैं.
जिससे उन लोगों का रोजगार चौपट हो गया है. पूरे बरसात धर्मशाला रोड की स्थिति नारकीय बनी हुई है. पानी निकासी की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से परेशानी बढ़ गई है. लोग पूरी तरह से जल कैदी बन गए हैं. कोरोना के कारण लॉकडाउन और अनलॉक के वजह से पहले ही कारोबार पूरी तरह से चौपट हो चुका है.
बचा- खुचा इस बारिश और जलजमाव ने उन लोगों को सड़क पर ला दिया है. दुकानदारों ने बताया कि प्रशासन के लोगों को शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं होने से उन लोगों के बीच निराशा हो गई है.
देखें vidio
रंजन सिंह की रिपोर्ट
Exploring world