DUMKA मुख्यमंत्री के गृह जिला दुमका के शिव पहाड़ स्थित भारती मेडिको पर एक्सपायरी दवा बेचने का आरोप लगा है.
यह आरोप सुजीत मुर्मू नामक व्यक्ति ने लगाया है. उन्होंने बताया कि वे अपनी पत्नी को शिव पहाड़ स्थित भारती हॉस्पिटल गए थे जहां डॉक्टर डी गांगुली से चिकित्सकीय परामर्श लेने के बाद उनके द्वारा लिखी दवाइयां अस्पताल परिसर में ही स्थित भारती मेडिको से दवाइयां खरीदी.
देखें vedio
घर पहुंचने पर पाया दवाइयां एक्सपायरी डेट की है. जिसकी शिकायत लेकर पहुंचने पर मेडिको के संचालक ने साफ तौर पर इंकार किया. वहीं स्थानीय रिपोर्टर ने जब संचालक अमिता रक्षित से पूरे मामले के सम्बंध में पूछताछ की तो उन्होंने स्थानीय विधायक के साथ एक कार्यक्रम में होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया. वैसे सवाल यह उठता है कि आखिर ड्रग कंट्रोलर विभाग ऐसे मामले पर गंभीर क्यों नहीं है. जबकि पीड़ित ने बताया कि उनके द्वारा जिले के उपायुक्त को भी की है. उन्होंने बताया कि अगर वे अपनी पत्नी को दवा खिला देते तो बड़ी घटना घट सकती थी.