दुमका: अब झारखंड कांग्रेस प्रभारी अपने ही दल के नेताओ को बीजेपी का स्लीपर सेल कहने से परहेज नहीं कर रहे हैं. दुमका सर्किट हाउस में उन्होंने मीडिया से बातचीत के क्रम में कहा झारखण्ड में कांग्रेस पार्टी में कुछ नेता और कार्यकर्ता भाजपा के स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे है. इसी कारण भाजपा कांग्रेस मुक्त भारत की बात करती है. अब वक्त आ गया है कांग्रेस पार्टी में मौजूद भाजपा के स्लीपर सेल को पहचानकर उनपर कार्रवाई की जाय.

कांग्रेस के झारखण्ड प्रदेश प्रभारी के. राजू ने कहा कि झारखण्ड में कांग्रेस संगठन की मजबूती पर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी में कुछ नेता और कार्यकर्ता पार्टी गतिविधि में हिस्सा नहीं लेते. ऐसे लोग पार्टी के एजेंडा के इतर काम करते है. दूसरे शब्दों में कहे तो वे भाजपा के स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे है. जिससे पार्टी को काफ़ी नुकसान उठाना पड़ रहा है. पार्टी आलाकमान का निर्देश है कि ऐसे नेता और कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाय. के. राजू ने कहा कि झामुमो के साथ उनकी सरकार झारखण्ड में है. इण्डिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा गया था. उन्हें शिकायत मिल रही कि आम लोगों की समस्याओ को नहीं सुना जा रहा है. वे ऐसी कार्ययोजना बनाने जा रहे है जिससे जनता से जिन वादों को कर वे सत्ता में आये है उसे हर हाल में पूरा किया जाय. उन्होंने महिला आरक्षण की वकालत करते हुए कहा कि चुनाव में अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. झारखण्ड में आदिवासी, दलित और ओबीसी के आरक्षण को सुनिश्चित की जाएगी.
